निशुल्क वर्दी सरकार ने बंद करके गरीब बच्चों के विरोध में फैसला लिया: सत्ती

निशुल्क वर्दी सरकार ने बंद करके गरीब बच्चों के विरोध में फैसला लिया: सत्ती
कांग्रेस कर रही भाजपा प्रत्याशियों को  प्रताड़ित 

ऊना/ सुशील पंडित : भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सदर ऊना के विधायक सतपाल सत्ती ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि गरीब बच्चों को मिलने वाली निशुल्क वर्दी सरकार ने बंद करके गरीब बच्चों के विरोध में फैसला लिया है। इस फैसले को सरकार जल्द से जल्द वापस ले। यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस सरकार दस हजार पर बीडीओ के माध्यम से पंचायत के प्रधानों से जाम करवाने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं जोकि जनमंच के कार्यक्रमों के आयोजन करवाने के बदले में  दबाव बनाकर ले रही है । कहा कि इसका भाजपा कड़े शब्दों में विरोध करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सभा चुनाव के दौरान जिन छ विधायकों ने वोट किया था उसके बाद ही उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। जब वह कांग्रेस के विधायक थे तब ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा था। जब वह भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव में उतरे हैं। तो उन्हें भी अब झूठे केस बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।