दुलैहड मर्डर मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लोग लिए हिरासत में

दुलैहड मर्डर मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लोग लिए हिरासत में
ऊना/सुशील पंडित : दुलैहड़ में गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए रविंद्र हत्याकांड मामले की जांच में पुलिस द्वारा गठित की गई करीब 8 टीमें पंजाब और हिमाचल में कई जगहों पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए डटी हुई हैं। हालांकि इस दौरान पुलिस द्वारा 8 लोगों से पूछताछ की गई है जिसके बाद संदेह के आधार पर 2 लोगों को डिटेन कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस का पूरा फोकस इस वक्त होशियारपुर जिला के कुछ गांवों पर है जहां पर नशा तस्करी के बड़े सौदागर बैठे होने की भी सूचना है। मामले की जांच की समीक्षा के लिए डीआईजी नॉर्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी भी मंगलवार बाद दोपहर जिला मुख्यालय पहुंची। दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि रविंद्र कुमार उर्फ सेठी की हत्या सड़क पर चलते हुए दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी के कारण हुई है।
इस घटना में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात लोगों ने रविंद्र कुमार और उनके भतीजे केशव शर्मा के साथ लड़ाई झगड़ा किया और इसी दौरान आरोपियों में से एक ने रविंद्र कुमार की छाती पर गोली दागकर उन्हें मौत के घाट उतारा है। जबकि उनके भतीजे केशव शर्मा को भी मारपीट करके घायल किया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने केशव शर्मा की शिकायत के आधार पर ही घटना के संबंध में केस दर्ज किया है। हत्या के बाद से अब तक की जांच में पुलिस द्वारा पंजाब में आठ टीमों को जांच के लिए भेजा गया था, इन टीमों ने करीब 8 लोगों से पूछताछ की है जबकि हत्या के संबंध में अभी तक 2 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर रविंद्र कुमार की गोली लगने से हुई मौत के बाद मंगलवार को शव-गृह परिसर में खूब हंगामा हुआ। जैसे ही चिकित्सक ने पोस्टमार्टम करने से इंकार किया और पुलिस को मृतक का टांडा से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जैसे ही बाहर बैठे लोगों ने सुना ताे उनका गुस्सा फूट पड़ा।
लोगों ने सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तत्काल मौके पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री शव-गृह के दरवाजे के आगे धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि यदि पोस्टमार्टम यदि टांडा से पोस्टमार्टम करवाना था तो रात या फिर सुबह ही बता देते। लेकिन अब यहां से टांडा से मृतक को भेजना कतई सहन नहीं होगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी की कांग्रेस नेता रविंद्र कुमार का पोस्टमार्टम यहीं कराया जाएगा। उन्होंने तब तक धरने पर बैठे रहेंगे, जब तक टांडा से आकर टीम पोस्टमार्टम नहीं करती।
इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें तीन घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा। इसके बाद टांडा मेडिकल कालेज में संपर्क करके पूरी स्थिति से अवगत कराया गया। उसके बाद सांय करीब चार बजे टांडा से टीम ऊना पहुंची और पोस्टमार्टम शुरु किया। करीब एक घंटे तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चली।