Punjab : तेज आंधी से वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर पोल गिरने से हुई मौ+त, देखें वीडियो 

Punjab : तेज आंधी से वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर पोल गिरने से हुई मौ+त, देखें वीडियो 

पटियाला: पंजाब में देर शाम अचानक तेज हवाओं के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिला। इस दौरान जहां पंजाब के गुरदासपुर और बरनाला में आग लगने के मामले सामने आए, वहीं पटियाला से समाचार एजेंसी के वरिष्ठ पत्रकार अविनाश कंबोज के निधन की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण खंबा अविनाश के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। महारानी परनीत कौर ने भी ट्वीट कर अविनाश कंबोस के निधन पर अफसोस जताया है। 

पत्रकार अविनाश कंबोज का शव यहां सरकारी राजिंदरा अस्पताल के सामने पड़ा हुआ है। यहां बीती रात पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद उपायुक्त शौकत अहमद परे और नवनियुक्त सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी भी मोर्चुरी पहुंचे। आज सुबह मुख्यमंत्री भगवंत मान के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू पत्रकार समुदाय और मृतक पत्रकार के परिवार से मिलने शवगृह पहुंचे हैं। पत्रकार समुदाय की मांग है कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।