भारत विकास परिषद ने लगाया स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर

भारत विकास परिषद ने लगाया स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर
19 लोगों ने करवाई शरीरिक जांच

बद्दी/  : भारत विकास परिषद की ओर से स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 17 लोगों ने अपने रक्त की जांच करवाई । संस्था के अध्यक्ष रमन कौशल ने  बताया कि स्वस्थ मनुष्य को वर्ष में एक बार अवश्य ही स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए । जिससे शरीर में होने वाली कमियों को समय रहते पता लगाया जा सके । इसके अलावा आहार की अनियमितता के कारण से कई बार कैमिकल्स और हारमोन्स अनियन्त्रिात रहते हैं जिसकी वजह से व्यक्ति गम्भीर रोगों से ग्रसित हो जाता है । इसलिए स्वास्थ्य जांच करवाने से आहार, जीवनशैली में बदलाव लाकर हम स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं । भारत विकास परिषद के बद्दी शाखा के संरक्षक नीरज गुप्ता ने बताया  कि  यदि हम समय रहते अपने स्वास्थ्य की जांच करते रहते हैं और शुद्व सात्विक आहार को सेवन, नियमित योगाभ्यास,  समय से सोते व जागते हैं तो कोई भी बिमारी नहीं हो  सकती है ।