खेलो इंडिया में बद्दी की प्रेरणा मेहता ने जीता सिल्वर

खेलो इंडिया में बद्दी की प्रेरणा मेहता ने जीता सिल्वर
बद्दी पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

बददी/सचिन बैंसल: बद्दी की प्रेरणा मेहता ने एक बार फिर हिमाचल का नाम ऊंचा किया है। प्रेरणा मेहता ने खेलो इंडिया मे राष्ट्रीय स्तर पर अंडर 17 वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। फाइनल में प्ररेणा वर्ल्ड चैंपियन दिल्ली से शिक्षा से 6-2 से पराजित हुई। प्रेरणा के रजत पदक जीतने पर उसके पैतृक गांव बद्दी में खुशी का माहौल बना हुआ है। बद्दी आने पर प्रेरणा का  भव्य स्वागत किया गया। तमिलनाडू के चन्नेई के राजनाथनम स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत प्रतियोगिता आयोजित  कुश्ती में अंडर 17 आयु वर्ग के 65 किलो ग्राम में बद्दी की प्रेरणा ने रजत पदक जीता है। प्रेरणा ने पिछले वर्ष इसी वर्ग में कांस्य पदक जीता था। प्रेरणा ने हरियाणा की कनू को पराजित करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इसके अलावा  कवार्टर फाइनल में हरियाणा की स्वाति बरवालओर तमिलनाडू के पहलवान को पराजित किया। इससे पूर्व  प्रेरणा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में अपने वर्ग में दो गोल्ड व पांच ब्रांच मेडल जीत चुकी है। प्रेरणा में जून में होने वाले एशियन गेम्स के लिए ट्रालय में हिस्सा लेगी।

प्रेरणा के कोच व पिता महेंद्र मेहता ने बताया कि  प्रेरणा के बद्दी पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। प्रेरणा ने वर्ल्ड चैंपियन के आगे भी घबराई नहीं और उसका पूरे दमखम के साथ मुकाबला किया। प्रेरणा के मेडल जीतने पर  बद्दी से बेअंत ठाकुर, हरनेक ठाकुर, कृष्ण कौशल, मान सिंह मेहता, दीपू पंडित, रणेश राणा, सचिन बैंसल, रमन कौशल व खुशी ठाकुर ने उसका स्वागत कया।