कार में खैर चोरी करने वाला आरोपी तीन दिन के रिमांड पर

कार में खैर चोरी करने वाला आरोपी तीन दिन के रिमांड पर
ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के अंतर्गत आते कस्बा वडूही में 12 खैर के मौछौं सहित कार पकड़ी गई थी लेकिन कार चालक भागने में कामयाब हो गया था। उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी जोल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रूप सिंह, अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा 12 मई रात को बडूही में नाका लगाया था। सुबह 4:15 बजे एक मारुति कार 800 जो बिना नंबर प्लेट के थी,पुलिस की टीम को देखकर मारुति 800 कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी के अंदर से 12 मोछे खैर के बरामद किए थे। 

इस मामले में पुलिस द्वारा रेंज फॉरेस्ट कॉरपोरेशन के फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर और वनरक्षक तरसेम सिंह को तलब किया गया था। जांच में पता चला कि यह खैर के मोछे डिपो वन विभाग से चुराए गए थे। पुलिस चौकी जोल द्वारा मामला दर्ज करके गाड़ी व खैर के मोछों को बरामद कर कब्जे में लिया तथा खुफिया सूचना के आधार पर सीडीआर व टावर लोकेशन के आधार पर इस मामले में कपिल देव पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव बरनोह जिला ऊना की संलिप्तता पाई गई।
आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था। जिसे जोल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि आरोपी का तीन दिन का रिमांड माननीय अदालत से मिला है जिसमें पूछताछ की जाएगी कि इस अपराध में कौन-कौन व्यक्ति इस के साथ शामिल हैं।