जालंधरः जेल में बैठ तस्कर साथी सहित करता था नशा तस्करी, पुलिस ने दबोचा

जालंधरः जेल में बैठ तस्कर साथी सहित करता था नशा तस्करी, पुलिस ने दबोचा

जालंधर, ENS: एंटी नार्कोटिक्स सेल की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने लाखो रुपयों की ड्रग मनी और  हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान साहिल नाटा निवासी वाल्मीकि मोहल्ला और अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी कोट बाबा दीप सिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस जाँच में सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में आठ आठ मुक़दमे दर्ज हैं। 

एंटी नार्कोटिक्स सेल के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने 30 अक्टूबर 2023 को जसप्रीत सिंह उर्फ़ साहिल निवासी थ्री स्टार कोलोनी और पंकज को 200 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ़्तार किया था। रिमांड दौरान यह सामने आया था कि दोनों आरोपियों ने हेरोइन की खेप साहिल और अमनदीप से ली थी, जिसके बाद एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम ने होशियारपुर केंद्रीय जेल में बंद साहिल माटा को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की तो यह सामने आया कि यह हेरोइन की खेप उसने और उसके दोस्त अमनदीप ने मुहैया करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुक़दमे में नामज़द अमनदीप की तलाश शुरू कर दी थी।

इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आदर्श नगर के पास आरोपी अमनदीप गाड़ी में सवार होकर कही जा रहा है । पुलिस  टीम ने आरोपी को गाड़ी सहित दबोच कर उसके कब्जे से तीन लाख रुपए ड्रग मनी और 25 ग्राम हेरोइन बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है।