जालंधरः 150 ग्राम हेरोइन सहित 2 गिरफ्तार

जालंधरः 150 ग्राम हेरोइन सहित 2 गिरफ्तार

जालंधर,ENS: देहात सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविपाल सिंह उर्फ रवि निवासी गांव शेखपुरा, जडिआला गुरू और  जगदीप सिंह उर्फ सागर निवासी गांव गुनोवाल  के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी पुश्प बाली ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई नवदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित गशत के दौरान गांव आठोलां से गांव निजरा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने दोनों आरोपियों  को रोककर तलाशी ली तो उनसे 150 ग्राम हेरोइन  बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।