जालंधरः विजीलेंस ने रेड कर SHO और ASI को किया गिरफ्तार, जाने मामला

जालंधरः विजीलेंस ने रेड कर SHO और ASI को किया गिरफ्तार, जाने मामला

जालंधर/वरुणः पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजीलेंस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। रिश्वत के मामले में विजीलेंस ने रेड कर जालंधर देहात के थाना सदर नकोदर में तैनात इंस्पेक्टर बिस्मन सिंह और सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई रेशम सिंह को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए विजीलेंस के अधिकारी ने बताया कि हरजिन्द्र कुमार वासी रामपुर थौड़ा, रूपनगर ने विजीलेंस टीम को शिकायत दी थी कि उसके भाई को होशियारपुर से ट्रक समेत पुलिस ने अरेस्ट किया था।

इस दौरान उसके खिलाफ चूरा पोस्त का झूठा केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी एसएचओ और एएसआई एक प्राईवेट व्यक्ति के ज़रिए उसके भाई को छोड़ने के लिए उससे 11 लाख रूपए ले चुके हैं। अब उससे और रूपए मांग रहे थे। विजीलेंस के अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आज जालंधर में 1 लाख रूपए रिश्वत लेते हुए जालंधर देहात के थाना सदर नकोदर के एसएचओ बिस्मन सिंह और सीआईए स्टाफ के एएसआई रेशम सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।