Jalandhar GT Road पर ट्रक और इनोवा की टक्कर, 2 की मौत, देखें वीडियो

Jalandhar GT Road पर ट्रक और इनोवा की टक्कर, 2 की मौत, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: फगवाड़ा जालंधर जीटी रोड गांव खजूरला के पास ट्रक और इनोवा के बीच भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से मृतकों को वाहन से बाहर निकाला। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक इनोवा गाड़ी फगवाड़ा से जालंधर जा रही थी तभी गांव खजूरला के पास पीछे से आ रहे लोहे से भरे ट्रक से इनोवा गाड़ी की टक्कर हो गई, जिसके चलते ये हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक ओवरलोड होने के कारण ट्रक से काफी मात्रा में लोहे का सामान बाहर आ गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।