जालंधर (हर्ष)। थाना नं: 3 के अंतर्गत पड़ते रिहायशी इलाका पुरियां मोहल्ले में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए घर के मालिक अभिनभ सहगल ने बताया कि वह अपने स्कूल गया हुआ था। जब अभिनभ सहगल ने अपने घर का ताला खोलकर घर के अंदर गया तभी चोर अभिनभ सहगल को धक्का मारकर फरार होगा।

जब उसने अपनी अलमारी में देख तो पर्स से करीब 50 हजार रुपये, एक सोने का कड़ा, एक सोने की वालियां गायब थी। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।