World Cup Final में टीम इंडिया की 240 रनों पर सिमटी पारी, फैंस हुए निराश

World Cup Final में टीम इंडिया की 240 रनों पर सिमटी पारी, फैंस हुए निराश

नई दिल्लीः भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद बढ़िया रही। इस दौरानअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर दर्शकों और प्रशंसकों की भारी भीड़ ने भारतीय टीम की शुरुआत पर खूब मनोरंजन किया। स्टेडियम में देश की दिग्गज हस्तियां मैदान में मौजूद हैं, जो कि भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने में लगी हुई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए 31 गेंद में 47 रन बनाए। हालांकि इस दौरान शुभ्मन गिल चार रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। शुभ मंगल के बिगड़ गिरने के बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। 47 रन बनाकर रोहित शर्मा मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए। भारतीय टीम की पारी को संभालते हुए विराट कोहली ने फाइनल मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। इस रन विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया।

वहीं विराट कोहली के आउट होने के बाद पवेलियन में सन्नाटा पसर गया। इसके बाद परी को संभालने के लिए रविंद्र जडेजा को सूर्यकुमार यादव से पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर गया। रविंद्र जडेजा भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और जल ही नॉर्ड बनाकर आउट हो गए। पारी को एक छोर से केएल राहुल काफी समय तक संभालते रहे, लेकिन राहुल के साथ रनों पर आउट होने के बाद भारतीय टीम की पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई। जिसके चलते भारतीय टीम 50 ओवरों में 240 स्कोर बना सकी।