पंजाबः चोरी करने वाले गिरोह के 2 मेंबर काबू, नकदी बरामद

पंजाबः चोरी करने वाले गिरोह के 2 मेंबर काबू, नकदी बरामद

लुधियानाः शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए रायकोट की पुलिस ने इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है ओर उनके कब्जे से चोरी की गई लाखों रुपये की नकदी बरामद की है। डीएसपी रायकोट रसपाल सिंह ढीढसा ने कहा कि ये चोर लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। 

16 जून को रायकोट में एक व्यापारी की मोटरसाइकिल और दुकान से 5 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई थी। साथ ही उनके द्वारा चोरी की गई प्लेटिना मोटरसाइकिल और चोरी के पैसे से खरीदा गया एक सहायक कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। डीएसपी ढीढसा ने बताया कि इन चोरों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज हैं।