Jalandhar: उप चुनाव को लेकर गरमाई सियासत, पोस्टर के ऊपर लगे दूसरी पार्टी के पोस्टर, देखें वीडियो

Jalandhar: उप चुनाव को लेकर गरमाई सियासत, पोस्टर के ऊपर लगे दूसरी पार्टी के पोस्टर, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। बीते दिन आप पार्टी ने वेस्ट हलके में दफ्तर का उद्धघाटन किया और सियासत का बिगुल बजा दिया है। वहीं कांग्रेस और भाजपा ने भी इस उप चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इसी चुनाव के चलते वेस्ट हलके की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल के पोस्टर पर आप पार्टी के पोस्टर लगाए जा रहे है। इस वायरल वीडियो में गले में आप पार्टी चिन्ह के परने पाए हुए 2 युवक भाजपा उम्मीदवार के पोस्टर पर आप पार्टी के पोस्टर लगा रहे है।

जिसकी वीडियो वहां पर कार में बैठे व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बता दें कि इस उप चुनाव को लेकर बीते दिन कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल, कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस सहित कई दिग्गज नेता जालंधर पहुंचे थे। आप पार्टी के उद्धघाटन के कुछ घंटों के बाद शाम शीतल अंगुराल ने आप पार्टी के नए खुले दफ्तर को लेकर जमकर आप पार्टी पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए कि आप पार्टी के खुले नए दफ्तर पर कुछ घंटों पर ताले लग गए और उन्हें दफ्तर में बैठने के लिए कोई कार्यकर्ता नहीं मिल रहा है।