Stock Market में मचा हाहाकार, Sensex 2000 अंक लुढ़का

Stock Market में मचा हाहाकार, Sensex 2000 अंक लुढ़का

नई दिल्लीः लोकसभा चुनावों के बीच आज शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। बीते दिन की बढ़त को लगभग खोकर दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार को स्टॉक मार्केट के दोनों मुख्य सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए थे।

सोमवार को निफ्टी बैंक पहली बार 50,000 अंक के पार पहुंच गया था। अपनी बढ़त को गंवाकर आज बैंक निफ्टी 2.17 फीसदी गिर गया। आज सेंसेक्स के कई स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।  4 जून को शेयर मार्केट लाल निशान पर खुला, बीएसई 1640.05 अंक गिरकर 74,828.73 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई 84.40 अंक लुढ़क कर 23,179.50 अंक पर पहुंच गया है।