स्वर्ण सिंह ने अल्पसंख्यक कमीशन पर उठाया सवाल, देखें वीडियो

स्वर्ण सिंह ने अल्पसंख्यक कमीशन पर उठाया सवाल, देखें वीडियो

चंडीगढ़/प्रवेशः: बीते दिन चंडीगढ़ सचिवालय में इकबाल सिंह लालपुरा अध्यक्ष राष्ट्रीय कमीशन फॉर मिनोरिटीज की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई । जिसमें सिखों के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व आईएएस डॉ स्वर्ण सिंह को भी आमंत्रित किया गया । जब उन्होंने कहा कि सभी भारतीय हैं हिन्दुओं, स्वर्ण सिंह और इकबाल सिंह के बीच भारी संघर्ष हुआ।

इसी को लेकर आज पूर्व आईएएस स्वर्ण सिंह पत्रकारों के सामने रूबरू हुए । उन्होंने बताया कि इस बैठक में सिक्खों को नजरंदाज किया गया ।इस बैठक में क्रिस्चन, मुस्लिम, सिक्ख, बुद्धिस्ट और जैनी धर्म के ओहदेदारों को बुलाया गया था ।  

इकबाल सिंह लालपुरा द्वारा सिक्खों को नजरंदाज किया गया जबकि लालपुरा खुद एक सिक्ख हैं। यही नहीं उन्होंने अमृत तक छका हुआ है इसके बावजूद सिक्खों को नजरंदाज किया गया ।  जब इस भरी बैठक में मुझे बाहर जाने को कह दिया जाए, जब भारत की आजादी में मुख्य भागेदारी सिक्खों की रही हो और ऐसे में सिक्ख धर्म को नजरंदाज किया गया हो । यह अल्पसंख्यक कमीशन पर एक बड़ा सवाल है।