शौकीनों को बड़ा झटकाः शराब और बियर की बढ़ी कीमतें, पढ़ें नए रेट 

शौकीनों को बड़ा झटकाः शराब और बियर की बढ़ी कीमतें, पढ़ें नए रेट 

चंडीगढ़ः शराब के शौकिनों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा में नई लीकर पॉलिसी बुधवार से लागू हो गई है। ऐसे में अब प्रदेश में शराब के शीकौनों के लिए बुरी खबर है। देसी शराब के 5 रुपए तो बीयर के 20 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। अंग्रेजी शराब की बोतल पर भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। हरियाणा में नई आबकारी नीति लागू हो रही है। सरकार बार इम्पोर्टेड शराब को इसके दायरे में लाई है। होलसेल से जिस रेट पर ठेकेदार को विदेशी शराब मिलेगी, उस पर 20 प्रतिशत लाभ मानकर उस शराब की बिक्री होगी।

होटल में लाइसेंसी बार संचालक अब आसपास के तीन ठेकों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे। ये भी शर्त रखी है कि तीनों ही शराब ठेके अलग-अलग लाइसेंस धारकों के होने चाहिए। इस बार आबकारी नीति में रिजर्व प्राइस के मुकाबले 7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी गई है, जबकि शराब के दाम कम बढ़ोतरी गई है। पहले प्रति पेटी 50 से 60 रुपए बढ़ाए जाते थे। इस बार 20 से 25 रुपए प्रति पेटी की बढ़ोतरी की गई है।

उधर, होटल में बार का लाइसेंस  होने पर संचालक अपने होटल के आसपास के तीन ठेकों से भी शराब खरीद सकते हैं। हालांकि, शर्त है कि तीनों ही शराब के ठेके अलग-अलग लाइसेंस धारक होने चाहिए। हरियाणा की नई आबकारी नीति में रिजर्व प्राइस के मुकाबले 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।