T20 World Cup Update: भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला

T20 World Cup Update: भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला

T20 World Cup Update: 2024 ICC पुरुष टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज होगा। न्यूयॉर्क में होने वाले इस महामुकाबले पर सबकी निगाहें हैं। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगी। उधर, अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ने पूरी तरह रक्षात्मक रुख अपना लिया। इस मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।

पाकिस्तान टीम ने अभी तक नासाउ स्टेडियम में मैच नहीं खेला है। अमेरिका से पहला मैच हारने वाली पाकिस्तानी टीम गुरुवार शाम यहां पहुंची। उनके पास उन परिस्थितियों के अनुकूल ढलने का कोई रास्ता नहीं था। जिससे नुकसान हो सकता था। अगर वे भारत से हार गए तो सुपर आठ में उनका रास्ता असंभव हो जाएगा।

T20 World Cup  में टक्कर
Total T20 मैच: 7
भारत जीता: 5
पाकिस्तान जीता: 1
टाई: 1

India Team: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Pakistan Team: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, उस्मान खान.