झाड़ माजरी में रीना को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिया 2 लाख का मुआवजा

झाड़ माजरी में रीना को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिया 2 लाख का मुआवजा
बद्दी/ सचिन बैंसल : हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की झाड़ माजरी शाखा में शाखा प्रबंधक पुनीत कुमार और अन्य स्टाफ सदस्य अभय, अंकिता, प्रवीण कुमार, मनी शंकर शाह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत रीना को 2 लाख का मुआवजा दिया गया। बैंक प्रबंधक पुनीत कुमार ने बताया कि अंजेस पुत्र हरि चंद, जो चकसैनपुर उर्फ बाबुगढ़, हापुड़ जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश के निवासी थे, की कुछ समय पहले आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर बैंक ने रीना को नामिनी के रूप में 2 लाख की राशि प्रदान की।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक सरकारी बीमा योजना है जो बीमा धारकों को कम प्रीमियम में उच्च सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें बीमित रुपए 2 लाख हैव वार्षिक प्रीमियम मात्र 436 रुपए है। इसका लाभ 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी बचत खाता धारक ले सकते है। बैंक प्रबंधक पुनीत कुमार ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। मनुष्य का जीवन अनिश्चित और जोखिम भरा होता है, इसलिए इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करें।

इस मौके पर अभय सिंह, अंकिता, परवीन कुमार , मणिशंकर कुमार साह मौजूद रहे।