हाई मास्क लाईटे खराब, शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है बद्दी शहर

हाई मास्क लाईटे खराब, शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है बद्दी शहर
बस अड्डे पर शौचालय व लाईट की व्यवस्था न होने से  यात्री परेशान

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोले भाजपा के जिला सचिव

बद्दी/ सचिन बैंसल : दून भाजपा के सचिव गुरमैल चौधरी ने कहा कि बद्दी में हाई मास्क लाईट बंद पड़ी है। शाम होते ही पूरे बद्दी अंधेरे  में डूब जाता है। नप के पास न तो लाईट है और न हीं इलेक्ट्रिशियन है। जिससे लोग परेशान है। जिला सचिव प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बद्दी की सभी चौक इन दिनों रात के समय अंधेरे में डूबे रहते है। कई बार नगर परिषद को इस बारे में अवगत कराया गया है लेकिन परिषद की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय विधायक ने बद्दी को चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की थी लेकिन वर्तमान में बद्दी का हाल तो पहले से भी बेकार हो गया है। अंधेरे के चलते बच्चे व महिलांएं शाम के समय घर से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहे है। 

गुरमैल चौधरी  ने कहा कि सफाई का बूरा हाल है। नप ने जहां पर कूड़ादान रखे है वह भरे पड़े रहते है। लोग कूड़दान भरने के बाद उसके साथ ही ढेर लगाना शुरू कर देते है। इसे आवारा जानवर पूरे गलियों व बाजार में फैला रहे है। पूरा शहर गंदगी का अड्ढा बना हुआ है। पुरानी सब्जी मंडी व नए सब्जी मंडी में नियमित रूप से सफाई न होने से यहां पर सड़ी गली सब्जियों के चलते गंदगी फै ली हुई है। 

दून भाजपा के महासचिव संजीव ठाकुर ने कहा कि फोरलेन बनने के बाद बस अड्ढे को सनसिटी रोड पर शिफ्ट कर दिया है। यहां पर यात्रयिों को बैठने के लिए  कोई  सुविधा नहीं है। शौचालय की भी यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। शाम होते ही यह बस अड्डा अंधेर में डूब जाता है। अब यह अड्डा से डेढ किमी दूरी पर होने से यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। टेंपू संचालक अपनी मन मर्जी से किराया वसूल रहे है। स्थानीय विधायक ने यहां पर मुद्रिका बस चलाने की बात कही थी लेकिन यह मात्र घोषणा बन कर ही रह गई है। इस मौके पर  जिला इकाई के सदस्य कृष्ण कौशल भी उपस्थित रहे।