पंजाबः STF Police ने 15 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

पंजाबः STF Police ने 15 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
पंजाबः STF Police ने 15 करोड़ रुपए की हेरोइन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

लुधियानाः पंजाब के डीजीपी गौरव यादव द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एसटीएफ पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन पकड़ी है। एसटीएफ लुधियाना रेंज ने 2.936 किलो ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक पुरुष और एक महिला को भी नामजद किया गया है, जो आरोपी के करीबी रिश्तेदार हैं। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर मॉडल टाउन क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान जब दोपहिया वाहन चालक को रोका गया और तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 किलो 936 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मोगा निवासी पलविंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपी चंडीगढ़, मोहाली से हेरोइन लाकर लुधियाना और उसके आसपास के इलाकों में बेचता था।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी अपनी बहन और पत्नी से यह नशा सप्लाई करवाता था। जिसके चलते ये दोनों इस मामले में नामजद हो चुके हैं और अब तक ये इस मामले में किंगपिन रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।