लुधियाना में जाली सर्टिफिकेट बनवाकर बैंककर्मी ने म्युचुअल फंड से ठगे 49 करोड़ रुपए, गिरफ्तार

अब तक अलग-अलग लोगों के खातों से करीब 49 करोड़ रुपए निकलवा चुका है आरोपी संदीप

लुधियाना में जाली सर्टिफिकेट बनवाकर बैंककर्मी ने म्युचुअल फंड से  ठगे 49 करोड़ रुपए, गिरफ्तार
लुधियाना में जाली सर्टिफिकेट बनवाकर बैंककर्मी ने म्युचुअल फंड से ठगे 49 करोड़ रुपए, गिरफ्तार

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले से ठगी मारने का मामला सामने आया है। लुधियाना पुलिस ने एचडीएफसी बैंक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी संदीप खुद एचडीएफसी म्युचुअल फंड की फिरोजगांधी मार्केट ब्रांच में काम करता है। आरोपी ने लोगों के जाली डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर उनके 49 करोड़ रुपए निकलवा लिए।

एचडीएफसी बैंक के अधिकारी शीशपाल सिंह ने करवाई शिकायत दर्ज 

इस मामले को लेकर लुधियाना में एचडीएफसी बैंक के सीनियर अधिकारी शीशपाल सिंह ने पुलिस में संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। लुधियाना के डिवीजन नंबर 5 थाने की पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लुधियाना सीआईए-1 के इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने मंगलवार को रेड करके संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संदीप सिंह लुधियाना के भाई रणधीर सिंह (BRS) नगर का रहने वाला है। 

संदीप सिंह निकलवा चुका 48 करोड़ रुपए 

बैंक प्रबंधन की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, संदीप सिंह म्युचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर उनके पैसे निकलवा लेता था। बताया जा रहा है कि वह अब तक अलग-अलग लोगों के खातों से 48 करोड़ 98 लाख 42 हजार 270 रुपए निकलवा चुका है।

संदीप को लगभग सभी क्लाइंट्स की होती थी जानकारी 

बताया जा रहा है कि म्युचुअल फंड कंपनी का कर्मचारी होने की वजह से संदीप सिंह को तमाम ऐसे खातों की जानकारी होती थी जिनमें या तो लंबे समय से ट्रांजेक्शन नहीं हो रहा था या जो लंबे समय से ऑपरेटिव नहीं थे। संदीप को लगभग सभी क्लाइंट्स की भी जानकारी होती थी इसलिए वह बहुत ही शातिर तरीके से लोगों के फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर उनके अकाउंट्स में पड़ी रकम निकलवा लेता था।

पुलिस को कई लोगों के शामिल होने का शक


पुलिस को इस सारे मामले में संदीप सिंह के साथ कई और लोगों के भी शामिल होने का शक है। जाली डेथ सर्टिफिकेट बनवाने से लेकर म्युचुअल फंड की रकम संबंधित लोगों को पता चले बगैर अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करवाने या उसे निकलवाने तक का सारा खेल इकलौते आदमी के बस से बाहर का है।

लुधियाना पुलिस संदीप सिंह से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किस-किस आदमी के म्युचुअल फंड के पैसे निकलवाए जाने हैं? इसका चुनाव कैसे करता था। उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। संदीप सिंह को बुधवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि घपले की सही रकम और उसकी ठगी का शिकार बने लोगों की लिस्ट पता चल सके।