पंजाबः सतलुज दरिया में पानी के तेज बहाव में डूबने से युवक की मौत, देखें वीडियो

पंजाबः सतलुज दरिया में पानी के तेज बहाव में डूबने से युवक की मौत, देखें वीडियो

फिरोजपुरः सतलुज दरिया में पानी के तेज बढ़ते बहाव के बीच एक 18 वर्षीय युवक कुलविंदर सिंह की दरिया में डूबने से मौत हो गई। सतलुज दरिया के साथ लगते सीमावर्ती गांव झुग्गे केसर सिंह वाला का एक 18 या 19 वर्ष का युवक कुलविंदर सिंह ठेके पर ज़मीन लेकर खेती करता था। उसकी धान की फसल बाढ़ में डूब गई थी। जिसको देखने के लिए वह अपने खेतों में चक्कर लगाने के लिए गया था और दरिया के किनारे पर खड़ा हुआ था कि अचानक बांध की मिट्टी दरिया में गिर गई। जिसके साथ ही युवक भी पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसे कड़े प्रयासों के बाद दरिया में से निकाला गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरो ने उसे मृतक करार दिया।