पंजाबः कांग्रेस की चुनावी सभा में शराब बांटने का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

पंजाबः कांग्रेस की चुनावी सभा में शराब बांटने का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

विरोधी दलों ने कांग्रेस पर साधा निशाना

लुधियानाः खन्ना के श्री माछीवाड़ा साहिब इलाके में कांग्रेस की एक चुनावी सभा में शराब बांटने का वीडियो वायरल हुआ। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने पर विरोधी दलों ने कांग्रेस को घेर लिया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इसकी निंदा करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही। दूसरी तरफ भाजपा का आरोप है कि खन्ना के बाहोमाजरा गांव में जो नकली शराब फैक्ट्री लगाई गई थी, उसका जहर अब कांग्रेस गरीबों में बांट रही है। उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वायरल वीडियो में चुनावी सभा फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेसी उम्मीदवार डा. अमर सिंह संबोधन करते दिखाई दे रहे हैं वहीं इसके बाद सभा से बाहर आते व्यक्ति के पास शराब की दो बोतलें दिखाई देती हैं।

एक बोतल हाथ में पकड़ी हुई है और दूसरी डब में डाली हुई। जब इस व्यक्ति से पूछा जाता है कि शराब कहां से लाए हो तो यह व्यक्ति हाथ में पकड़ा कांग्रेसी उम्मीदवार का पंफ्लेट दिखा देता है।  खन्ना पहुंचे कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि कहने को यहां से सांसद अमर सिंह डाक्टर हैं लेकिन वे नशा बेचकर वोट लेना चाहते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहाकि नशा और पैसा बांटने कांग्रेसी, अकाली दोनों का शुरू से काम रहा है। लेकिन आम आदमी पार्टी किसी प्रकार का लालच वोटरों को नहीं देगी। अगर लोगों को सरकार के काम अच्छे लगेंगे तो वोट देंगे। वहीं कांग्रेस के शराब बांटने की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी। 

कांग्रेस के शराब बांटने की वीडियो पर फतेहगढ़ साहिब चुनाव प्रचार कमेटी के इंचार्ज और खन्ना से विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध ने कहा कि कांग्रेस सरकार में खन्ना के नजदीकी गांव बाहोमाजरा में नकली शराब फैक्ट्री लगाई गई थी। कोरोना काल में कांग्रेसियों ने करोड़ों रुपए की शराब बेची। उसी फैक्ट्री का स्टाक संभालकर रखा हुआ है जिसे कांग्रेस चुनावों में लोगों को बांट रही है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

इसी तरह भाजपा उम्मीदवार गेजा राम ने कहा कि कांग्रेस जहरीली शराब गरीबों को बांट रही है। कांग्रेस की सरकार में पंजाब में कई नकली शराब की फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। बहुत सारे गरीब लोग शराब पीने से जिंदगी गंवा गए। इसके बावजूद कांग्रेसी अभी भी लोगों की जान से खेल रहे हैं। लोगों से अपील है कि चुनावों के दिनों में किसी से शराब लेकर वोट न डालें, यह मौत को बुलावा है। गेजा राम ने कहा कि भाजपा इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। वहीं चुनावी सभा का आयोजन करने वाले श्री माछीवाड़ा साहिब से कांग्रेसी पार्षद परमजीत सिंह ने कहा कि किसी ने शराब नहीं बांटी है। सभी आरोप बेबुनियाद हैं। कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है।