Punjab: करोड़ों की हेरोइन, 16 जिंदा कारतूस और पिस्टल सहित दो गिरफ्तार, देखें Video

Punjab: करोड़ों की हेरोइन, 16 जिंदा कारतूस और पिस्टल सहित दो गिरफ्तार, देखें Video

गुरदासपुरः पंजाब पुलिस द्वारा शरारती अनसरों पर कारवाई करते हुए आज फतेहगढ़ चूड़ीयां रोड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से सात किलो हेरोइन, 30 बोर की पिस्तौल और 16 जिंदा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।आरोपियों की पहचान गांव झंझोटी निवासी गुर साहिब सिंह और दूसरे आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के निवासी साजन सिंह के रूप में हुई।

पुलिस का कहना है कि मिली सूचना के आधार पर फतेहगढ़ चुंडीयां रोड पर नाका लगाया गया था और इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आज इन आरोपियों को  माननीय न्यायालय में पेश कर इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे और जानकारी हासिल की जाएगी।