Punjab: नशे की लत को पूरा करने के लिए करता था चोरी, एक्टिवा सहित काबू, देखें वीडियो

Punjab: नशे की लत को पूरा करने के लिए करता था चोरी, एक्टिवा सहित काबू, देखें वीडियो

अमृतसरः पुलिस कमिश्नर के निर्देशन पर डकैती व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए डिवीजन-ए थाने की पुलिस ने एक एक्टिवा चौरी करने वाले चौर को एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया है। 

इस मामले में शिवाला भैया पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारी पवन कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर रंजीत सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास  बिना नंबर की चोर शुदा एक्टिवा बरामद की गई है।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रंजीत सिंह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। वह चोरी किए गए सामान को बेचकर ड्रग्स लेता था। उन्होंने कहा कि हम इस चोर के खिलाफ जांच कर रहे हैं कि पहले भी उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज है या नहीं। उन्होंने कहा कि हम इस आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर इसका रिमांड हासिल करेंगे, और इससे पूछताछ करेंगे, जिस दोरान और भी खुलासे होने की संभावना है।