Jalandhar: Setia Complex में 24 घंटे के बाद भी नहीं बुझी आग

Jalandhar: Setia Complex में 24 घंटे के बाद भी नहीं बुझी आग

GST Bhawan में सुबह 5 बजे आग पर पाया काबू

जालंधर, ENS: जीएसटी भवन और लवली स्वीट्स के सामने सेतिया कॉप्लैक्स में बीते दिन आग लगने की सूचना मिली थी। लेकिन सेतिया कॉप्लैक्स में सुबह तक आग नहीं बुझी। जबकि जीएसटी भवन में लगी आग पर सुबह 5 बजे काबू पाया गया। वहीं आज सुबह भी दमकल विभाग की गाड़ियां सेतिया कॉप्लैक्स में आग पर काबू पाने में लगी हुई है। सुबह 9 बजे दमकल विभाग की 2 गाड़ियां सेतिया कॉप्लैक्स में आग को काबू पाने में जुटी हुई है। दमकल विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 130 के करीब गाड़ियां सेतिया कॉप्लैक्स में लग चुकी है। लेकिन अभी भी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है। जबकि 100 के करीब जीसएटी भवन में भी दमकल विभाग की गाड़ियां लग गई।

वहीं इस हादसे के दौरान दमकल विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीते दिन आग लगने की जब सूचना दमकल विभाग को मिली तो दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत आग पर काबू पाने के लिए रवाना हो गई। इस दौरान आग बढ़ने के दौरान जब बड़े टैंकर का इस्तेमाल दमकल विभाग ने करने की कोशिश की तो पता चला कि सुबह घटना के दौरान बड़े टैंकर की बैटरी खराब थी, जिसके चलते टैंकर का इस्तेमाल नहीं किया गया।

विश्वसनीय सूत्रों को का कहना है कि देर शाम दूसरी शिफ्ट के दौरान बड़े टैंकर की बैटरी को ठीक करके काम शुरू किया गया। सूत्रों ने बताया कि दमकल विभाग में 3 गाड़ियां खराब पड़ी है। जिसमें 2 गाड़ियां कंडम हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि खराब गाड़ियों में भी तेल भरा जाता है। हैरानी की बात यह है कि कंडम गाड़ी में तेल भरके बिल सरकारी खजाने में लगाकर यह दिखाया जा रहा है कि गाड़ियां सभी ठीक चल रही है, जबकि हकीकत में कंडम गाड़ियों का तेल कहीं ओर ही इस्तेमाल हो रहा है।