Lok Sabha Election Result Live: -Punjab की 13 सीटों के रूझान, Faridkot से आजाद उम्मीदवार ने सबको पछाड़ा

Lok Sabha Election Result Live: -Punjab की 13 सीटों के रूझान, Faridkot से आजाद उम्मीदवार ने सबको पछाड़ा

चंडीगढ़ः पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 117 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। पहले डाक मतपत्र खोले जा रहे हैं। इसके बाद ईवीएम खुलेंगी। सुबह 9:30 बजे से सभी 13 सीटों पर रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। जानें पल-पल के अपडेट...

  • पंजाब की 13 सीटों के शुरूआती रूझानों में बीजेपी क्लीन स्वीप होती दिखाई दे रही है।
  • लुधियाना में पहले राउंड में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को दूसरे राउंड में 3830 की लीड
  • राजा वडिंग 55609, रवनीत बिट्टू 51779, पराशर पप्पी 39484 और रणजीत ढिल्लों 17532 वोटों से आगे।
  • गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा 46285, दिनेश बब्बू 37589, अमनशेर सिंह 33122 और डाक्टर दलजीत चीमा अकाली 8696 वोटों से आगे।
  • फरीदकोट से सरबजीत सिंह खालसा 38867, करमजीत सिंह अनमोल 23875, अमरजीत कौर साहोके 16234, राजविंदर सिंह धर्मकोट 15947, हंस राज हंस 7313 वोटों से आगे।
  • अमृतसर में कांग्रेस गुरजीत औजला को 2900 की बढ़त
  • गुरजीत औजला 21,933, कुलदीप धालीवाल 17610, तरणजीत संधू 18970 और अनिल जोशी 11010 वोटों से आगे
  • शुरूआती रूझानों में पटियाला से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर पीछे चल रही है।
  • बठिंडा सीट से शिअद की हरसिमरत कौर बादल आगे चल रही हैं।
  • संगरूर से AAP उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर आगे चल रहे हैं।3
  • खडूर साहिब से शुरूआती रूझानों में अमृतपाल सिंह आगे चल रहे है।
  • शुरूआती 13 सीटों के रूझानों में कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं AAP 2 सीटों पर आगे है।