Punjab: College के सामने दो पक्षों में चली गोलियां, एक घायल

Punjab: College के सामने दो पक्षों में चली गोलियां, एक घायल

बठिंडाः ऐतिहासिक शहर तलवंडी साबो में गुरु काशी कॉलेज के सामने आज दो पक्षों के बीच गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में गांव सींगो का एक युवक के घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही तलवंडी साबो पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना के तुरंत बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल का नाम सुखप्रीत सिंह बताया जा रहा है। जिसका इलाज बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती चल रहा है। पुलिस को घटना स्थल से कुछ कारतूस भी बरामद होने की जानकारी भी मिली हैं, जबकि घटना के दौरान कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है।