Jalandhar: NRI Sabha में Sant Seechewal का पंजाब के वातावरण को लेकर आया बयान, देखें वीडियो

Jalandhar: NRI Sabha में Sant Seechewal का पंजाब के वातावरण को लेकर आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: महानगर में एनआरआई सभा की ओर से आज प्रोग्राम रखा गया। इस प्रोग्राम में राज्यसभा मेंबर एमपी बलबीर सिंह सींचेवाल पहुंचे। जहां उन्होंने पंजाब के वातावरण को लेकर बातचीत की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा की पहली बार आज हमें एनआरआई सभा में बुलाया गया। जहां पंजाब की हरियाली और खुशहाली के लिए बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि एनआरआई का दिल पंजाब की धरती पर ही है, लेकिन काम की मजबूरियों के लिए विदेशो में रह रहे है।

सींचेवाल ने कहा कि एनआरआई की कई जमीनें ऐसी ही पड़ी रहती है। उसमे बागबानी लगाई जा सकती है, जिससे वातावरण को फायदा होगा। सींचेवाल ने कहाकि पंजाब को बचाने के मामले में एनआरआई लोगों काफी योगदान है। उन्होंने कहा कि वह एनआरआई लोगों से अपील करते हैकि अगर उनकी जमीनों पर बागबानी लगाए जाने से उन्हें भी नेचुरल वातावरण मिलेगा और पंजाब खुशहाल होगा। वहीं इस मामले को लेकर कहा कि एनआरआई की जमीनों पर अवैध कब्जों को रोककर पंजाब के बचाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहाकि उन्हें उम्मीद है कि भारी मात्रा में पंजाब को बचाने में हर बार की तरह एनआरआई लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

वहीं दूसरी ओर अवैध कब्जे किए जाने को लेकर एनआरआई मीडिया के सामने रोता हुआ दिखाई दिया। गुरशरण सिंह निवासी गोराया ने बताया कि ब्रिटिश का सिटीजन है। गुरशरण ने कहा कि उसके भाई ने उसकी जगह पर कब्जा किया हुआ है। लेकिन वह पिछले 5 महीने से पुलिस के पास चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं उसके भाई ने जगह पर कब्जा करने के साथ उसकी माता के पास सोना पड़ा था, उस सभी चीजों को वह खा गया। गुरशरण ने कहा कि उसके भाई ने घर में सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और घर की अलमारियों के ताले तोड़कर उसमें से नगदी का इस्तेमाल कर लिया और गहने बेचकर खा गया। उन्होंने कहा कि वह एनआरआई में रिपोर्ट दर्ज करवाकर अब थक गया है। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को वह जालंधर आया था, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हो रही। गुरशरण ने कहा कि सीएम भगवंत मान से अपील की है कि ऐसे में एनआरआई कैसे पंजाब में अपने बच्चों को लेकर आए, जहां उनकी जगहों पर कब्जा हो रहा है और उनकी सुनवाई नहीं हो रही।

गुरशरण ने कहा कि मेरे जैसे ओर भी कई एनआरआई इस परेशानी से गुजर रहे होंगे। गुरशरण ने कहा कि जगह के 7 हिस्सों का वह मालिक है, जबकि एक हिस्से का उसका भाई मालिक है। गुरशरण ने कहाकि वह कई बार शिकायत कर चुका है कि उसकी रेकी की जा रही है। वहीं गुरशरण ने कहा कि पुलिस ने पर्चा काफी देर बाद दर्ज किया, लेकिन उसमें पुलिस ने यह दिखाया कि मैं काफी देर बाद पंजाब आया। गुरशरण ने कहाकि वह गोराया में एसएसपी सहित थाने में शिकायत दे चुके है। उन्होंने कहा कि उसके भाई के दामाद, बेटे सहित अन्य लोगों ने तेजधार हथियार के साथ उस पर हमला किया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। गुरशरण ने कहाकि इस मामले को लेकर सीएम ऑफिस में मेल भी कर चुका है, लेकिन वह आगे मार्क कर दी जाती है, लेकिन आगे मार्क की जाने वाली शिकायत का कोई जवाब ही नहीं मिल रहा। इस दौरान गुरशरण ने मीडिया के जरिए सीएम मान से इंसाफ की गुहार लगाई है।