Punjab: फसल में स्प्रे करने गए किसान की करंट लगने से मौत 

Punjab: फसल में स्प्रे करने गए किसान की करंट लगने से मौत 

तरन तारनः पंजाब में आए दिन किसानों की मौत की खबरें सामने आती रही हैं। ऐसा ही एक मामला  खेमकरण के पास सीमावर्ती गांव महेंदीपुर से सामने आया है, जहां  दोपहर के समय एक किसान के जवान बेटे की अचानक करंट लगने से मौत हो गई, जिससे पूरा गांव सदमे में है। 

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बोहर सिंह अकाली के बेटे जगबीर सिंह की मृत्यु हो गई, जिसकी कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। वह फसल में स्प्रे करने के लिए खेतों में गया थाऔर अचानक ट्यूबवेल में करंट आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना के कारण हर गांव वासी की आंखें नम हैं।