Punjab: तेज तूफान का कहर, लोगों की गाड़ियों को हुआ नुकसान, गिरी दीवारें, देखें वीडियो

Punjab: तेज तूफान का कहर, लोगों की गाड़ियों को हुआ नुकसान, गिरी दीवारें, देखें वीडियो

फिरोजपुर : पंजाब में देर रात आए तेज तूफान के चलते लोगों का नुकसान होने का मामला सामने आया है। वहीं शहर के बस स्टैंड के पास से जहां शाम को तेज हवा का झोंके से लोगों छतों के बनेरे नीचे गिर गए, जिससे नीचे खड़ी कारें मलबे की चपेट में आ गईं और भारी नुकसान हुआ है। वहीं बाबा इंक्लेव में एक प्लॉट की दीवार गिर गई और दीवार का मलबा दीवार के साथ खड़ी 5 कीमती कारों पर गिर गया जिससे 3 गाडियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि 2 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

इस बारे जानकारी देते बाबा एनक्लेव निवासी अक्षय कुमार और उनके पड़ोसी ने बताया कि यह प्लॉट किसी बैंक के कब्जे में है और इस प्लॉट की दीवार काफी कमजोर है और बाबा एंक्लेव में रहते कुछ लोगों ने कई बार इस दीवार को मजबूत बनाने के लिए कहा भी था, मगर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया और अचानक रात के समय में तेज तूफान आया, जिससे यह दीवार गिर गई और पास ही खड़ी करीब पांच कारें दीवार के मलबे में दब गई। उन्होंने बताया कि इस दीवार के साथ 2 कारें और खड़ी हुई थीं जो कुछ ही समय पहले मालिक लेकर गए थे, जिस कारण उनका नुकसान होने से बच गया।