पंजाबः सीमा पार से ड्रग्स और हथियार मंगवा रहे तस्करों पर पुलिस की बड़ी कारवाई, देखें वीडियो

पंजाबः सीमा पार से ड्रग्स और हथियार मंगवा रहे तस्करों पर पुलिस की बड़ी कारवाई, देखें वीडियो

तरनतारनः पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए नशा विरोधी अभियान के तहत डीजीपी गौरव यादव के निर्देशानुसार जिला तरनतारन के एसएसपी अश्विनी कपूर द्वारा शरारती अनसरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना खालड़ा की पुलिस ने सीमा पार से ड्रग्स और हथियार खरीदने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रीत इंदर सिंह भिखीविंड ने बताया कि बीते दिन बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 9 एमएम की दो पिस्तौलें बरामद की थीं, जिसका मामला थाना खालरा में दर्ज किया गया था। इस मामले में जोबनजीत सिंह राजोके को नामजद किया गया था, जिस पर इस कार्रवाई के कारण विदेश भागने की फिराक में होने का संदेह था, जिसे अमृतसर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। इस व्यक्ति से पूछताछ के दोरान तीन और व्यक्तियों का नाम आमने आया है,  लवप्रीत सिंह, विशालजीत सिंह निवासी राजोके और शिवराज सिंह मधरा भागी, जिनके पास से 1 किलो 840 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। 

डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने कहा कि यह सब बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त गतिविधियों का नतीजा है, जहां हम भारी मात्रा में ड्रोन और सरप्राइज बरामद कर रहे हैं। वहीं इन गतिविधियों में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बरामदगी में अन्य फाइनेंसर भी शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है।  जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।