पंजाबः 780 ग्राम हेरोइन सिह 2 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः 780 ग्राम हेरोइन सिह 2 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

जांच में हुआ खुलासा, USA तक चल रहा था नेटवर्क 

तरनतारनः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 780 ग्राम हेरोइन सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना नंबरी बाइक और 2 फोन भी बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अश्वनी कपूर ने बताया कि बीते दिन बीएसएफ से थाना खालड़ा के अधीन आते इलाके में ड्रोन गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसपी डी अजय राज और डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह की अगुवाई में थाना खालड़ा की पुलिस ने सर्च दौरान ड्रोन बरामद कर मुकद्दमा नंबर 28 जुर्म 10.11.12 एयर क्राफ्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

इस मामले में पुलिस ने गहनता से जांच दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरलाल सिंह पुत्र शिंदा सिंह निवासी राजोके और लवदीप सिंह पुत्र रघबीर सिंह निवासी राजोके के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के फोन की लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को नामजद करके गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरलाल सिंह के घर से ड्रोन द्वारा ऑर्डर की गई 500 ग्राम हेरोइन और आरोपी लवदीप सिंह के घर से 280 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। मामले की जांच में पता चला है कि राजोके गांव का सतनाम सिंह अमेरिका में बैठा है और वह विदेश में नशे का कारोबार करता है। पुलिस ने इस मामले में सतनाम सिंह को नामजद कर लिया है। बता दें कि गिरफ्तार आरोपी लवदीप सिंह का भाई मनप्रीत सिंह पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में 37 किलो हेरोइन के साथ फिरोजपुर जेल में पुलिस में बंद है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है। दरअसल, आरोपियों से बरामदगी और अन्य बड़े खुलासे होने की संभावना है।