पंजाबः मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरों पर पुलिस की कारवाई, किया काबू

पंजाबः मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरों पर पुलिस की कारवाई, किया काबू

लुधियानाः शहर में लूटपाट की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। लुधियाना की पुलिस नें इन वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों पर कारवाई करते हुए मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरों को काबू किया है। पुलिस ने इस मामले में दो दोषीयों को काबू किया है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंडियां के SHO बलजिंदर सिंह ने बताया कि लुधियाना पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देशों के तहत चल रहे अभियान के तहत लुधियाना मुंडियां चौकी प्रभारी सुरजीत सैनी को एक सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी सुरजीत सैनी ने इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 125,379बी,413,34 आईपीसी थाना जमालपुर दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान इन दोनों आरोपियों के पास से चार अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी स्लम एरिया में प्रवासियों और गरीब लोगों से मोबाइल फोन चुराते थे और फिर उन्हें प्रवासियों को ही बेच देते थे।