Punjab: सरेआम युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड पर पिस्तौल के बट से किया हमला, देखें वीडियो

Punjab: सरेआम युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड पर पिस्तौल के बट से किया हमला, देखें वीडियो

तरनतारनः जिले में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि अब बेखौफ लुटेरे देर रात सैर के बहाने हथियारों से लैस होकर बंद दुकानों को निशाना बना रहे है। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें 3 युवक बाजार में सैर के बहाने घूम रहे है। इस दौरान वह पर सिक्योरिटी गार्ड गली से निकलता है और एक युवक को रोक लेता है। जिसके बाद वह उसे अन्य दोनों युवकों को वापिस बुलाने के लिए कहता है।

सिक्योरिटी गार्ड जैसे ही तीनों युवकों को इकट्ठे करके उनकी तस्वीरें खींचने के दौरान उन्हें सीधा रहने के लिए कहता है तो एक युवक पिस्तौल निकाल लेता है और पिस्तौल के बट से हमला करना शुरू कर देता है। जिसके बाद अन्य युवक भी हमला करने के लिए गली में सिक्योरिटी की ओर भागते है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा हैकि युवकों ने पुलिस कर्मी पर हमला किया है। जबकि इस मामले को लेकर डीएसपी तरसेम मसीह का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह पुलिस कर्मी नहीं है, वह सिक्योरिटी गार्ड है जो मार्किट में देर रात दुकानों की निगरानी करता है। उन्होंने कहाकि इस मामले में हमला करने वाले युवकों की तालाश जारी है।