Punjab: अब तेज गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई, एक्शन में आई पुलिस, देखें वीडियो 

Punjab: अब तेज गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई, एक्शन में आई पुलिस, देखें वीडियो 

अमृतसरः पंजाब में बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद जिले की पुलिस एक्शन में आ गई है। ऐसे में अब तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस की ओर से शिकंजा कसा जाएंगा। दरअसल, तेज गाड़ी के चलते सड़क दुर्घटनाओं पर पुलिस ने नकेल कसने के लिए सरकार द्वारा ट्रैफिक पुलिस को निर्देश जारी किए गए है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि ट्रैफिक को कंट्रोल में करने के लिए तेज रफ्तार गाड़ी चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एलिवेटिड रोड़ पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्पीड कवरेज करने के लिए कैमरे लगाए गए है ऐसे में तेज गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस उनके चालान काटेंगी।

अब कोई भी गाड़ी चालक तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर जब एलिवेटिड रोड से गुजरेंगा तो स्पीड कवरेज करने वाले कैमरे के जरिए गाड़ी की रफ्तार कि पिक्चर पुलिस के पास पहुंच जाएंगी। वहीं पुलिस द्वारा कुछ दूरी पर लगाए नाके पर गाड़ी को रोककर उसका चालाना काटने के निर्देश जारी कर दिए गए है। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि जब भी आपको एलिवेटेड रोड पर चढ़ना हो तो अपनी गाड़ी की स्पीड 40 या 50 से ज्यादा न रखें। पुलिस ने कहाकि जब भी लोग शहर से कहीं जाते हैं, वे ऊंची सड़क पर चढ़ जाते हैं और अपने वाहन की गति बढ़ा देते हैं। जिससे गाड़ी की रफ्तार तेज होने के चलते कोई न कोई हादसा हो जाता है। इस हादसों के कारण कीमती जान भी नुकसान होता है।

ऐसे में पुलिस ने लोगों से अपील की हैं कि वे अपने वाहन कम से कम स्पीड में चलाएं ताकि सड़क हादसों में जा रही कीमती जानों को बचाया जा सके। इस दौरान पुलि सने कहा कि उन्हें तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी हो चुके है। ऐसे में चालान काटने के दौरान वह किसी चालक का फोन नहीं सुनेंगे और ना ही किसी से फोन पर बात करने की सिफारिश की जाएंगी। पुलिस ने कहा कि तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालक का सीधा चालान काटा जाएगा। इसलिए पुलिस ने सड़क दुर्घटना से बचने के लिए लोगों को अपने वाहन 40 से 50 की स्पीड के बीच गाड़ी चलाने की अपील की है।