पंजाब: हिंदू व शिवसेना नेता को पुलिस ने किया नजरबंद, अगले 2 दिन तक बताया खतरा

पंजाब: हिंदू व शिवसेना नेता को पुलिस ने किया नजरबंद, अगले 2 दिन तक बताया खतरा

अमृतसर: हिंदू नेता व शिवसेना प्रधान बृज मोहन सूरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। बताया जा रहा है कि हिंदू नेता की जिंदगी को पुलिस ने अगले दो दिनों खतरा बताया है। वहीं दूसरी ओर उनकी सुरक्षा में तैनात और छुट्टी पर गए सभी कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया गया है। कहा जा रहा है कि हिंदू नेता के घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि जब हिंदू नेता ने अपने दफ्तर जाने की बात पुलिस के सीनियर अधिकारियों से कही तो उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों के लिए खतरा है तो आप घर से बाहर कहीं नहीं जा सकते हैं। इस संबंध में हिदू नेता ने कहा कि सुरक्षा कारणों से घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। इसका कोई कारण नहीं बताया गया है। 

पुलिस ने हिंदू नेता के सभी सुरक्षा कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है। इस दौरान कुछ जवानों को तो घर की छत पर चढ़ा दिया गया है। हिंदू नेता ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया कि खतरा है और सुरक्षा के कारणों के चलते अगले दो दिन कहीं भी नहीं जाने की बात कही है।