पंजाबः ट्रांसपोर्ट मंत्री की बस स्टैंड पर रेड, चेक किया रिकॉर्ड, देखें वीडियो

पंजाबः ट्रांसपोर्ट मंत्री की बस स्टैंड पर रेड, चेक किया रिकॉर्ड, देखें वीडियो

लुधियाना: बस स्टैंड पर ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने चेकिंग की। मंत्री भुल्लर ने पूछताछ केन्द्र का रिकॉर्ड चेक किया। रिकॉर्ड में कुछ बसों के समय में हेरफेर दिखी। इस कारण उन्होंने बस स्टैंड कर्मचारियों की क्लास भी ली। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड में लगातार बसों का समय नोट किया जाए। उन्होंने कहा कि हर बस का समय नोट होना चाहिए कि किस समय बस आ रही है और जा रही है। जो रिकॉर्ड आज चेक किया उसमें हेरफेर नजर आई। 1 से 2 घंटे तक कटौती दिखी। बसों की समय सारिणी सही से नोट नहीं की गई।

मंत्री लालजीत ने अधिकारियों को आदेश दिया कि पक्के तौर पर एक कर्मचारी लगाया जाए जो बसों का समय नोट करे। अगली बार यदि इस तरह की गलती नजर आई तो सख्त कार्रवाई होगी। यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। मंत्री भुल्लर ने खुद भी पूछताछ केन्द्र में लोगों द्वारा आने वाली फोन कॉल सुनीं। मंत्री लालजीत भुल्लर ने सरकारी बस में चढ़ महिलाओं और बुजुर्गों से बातचीत की। मंत्री भुल्लर ने उनसे पूछा कि यात्रा दौरान उन्हें क्या दिक्कतें आती है। कुछ महिलाओं ने बताया कि बस उनके स्टॉप पर रुकती नहीं। भुल्लर ने ड्राइवरों को आदेश दिए कि महिलाओं और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए। महिलाओं को उनके बस स्टॉर पर ही उतारा जाए। ताकि उन्हें अपने मंजिल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो।