Punjab: युवती की अश्लील वीडियो बनाकर कर दी वायरल, मामला दर्ज

Punjab: युवती की अश्लील वीडियो बनाकर कर दी वायरल, मामला दर्ज

लुधियानाः जिले में युवती की अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती को भरोसे में लेकर पहले युवक ने स्नैप चेट के जरिए बातों में उलझा लिया, उसके बाद युवक ने बहला फुसला कर उसके कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाई। युवती का आरोप है कि युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे को मांग की है। जानकारी देते हुए पीड़ित युवती ने कहा कि उसकी मां का गांव आलमगीर में बूटिक है। युवती की युवक जश्नदीप के साथ नंबर 2023 में मुलाकात हुई थी। जिसके बाद वह उससे स्नैपचेट पर बात करने लगा।

जश्नदीप ने उसे बातों में बहला फुसला कर वीडियो काल की। उसने वीडियो काल पर उसके कपड़े तक उतरवा दिए। आरोपी ने युवती की न्यूड वीडियो स्क्रिन रिकार्डिंग से बनाई। युवती का आरोप है कि कुछ दिनों बाद वह उसे ब्लेकमेल करने लगा। जिसके बाद उसने उससे पैसों की मांग की। युवती ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं थे जिस कारण युवक ने उसकी वीडियो 10 जून 2024 को वायरल कर दी। फिलहाल थाना डेहलों की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 67-B,IT,ACT, 384 A, 506 IPC, 12 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।