पंजाबः इस मामले में SHO सहित एक सहायक इंस्पेक्टर पर FIR दर्ज

पंजाबः इस मामले में SHO सहित एक सहायक इंस्पेक्टर पर FIR दर्ज

लुधियानाः भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेने के मामले में थाना कूमकलां के एसएचओ और एक सहायक इंस्पेक्टर पर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई है। बता दें कि विजिलेंस की टीम ने बीते दिन थाने के मुंशी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए मुंशी हरदीप सिंह को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। यह कार्रवाई गांव दुआबा भैणी की रहने वाली एकता की शिकायत पर की गई है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए मुंशी हरदीप सिंह ने पड़ताल दौरान किए खुलासों के आधार पर एसएचओ परमजीत सिंह और सहायक सब-इंस्पेक्टर रणधीर सिंह को भी नामजद कर लिया है।

अधिकारियों द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शिकायतकर्ता एकता ने 21 जुलाई को 2023 को भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके और उसके भाई दीपक खिलाफ धारा 323, 341, 506, 148, 149 के तहत एफआईआर 13 अप्रैल, 2023 थाना कूंमकलां में दर्ज की गई थी। एसएचओ और एएसआई पहले ही इस मामले में विजिलेंस के रडार पर हैं।

लड़ाई में उसका भाई दीपक भी घायल हो गया था, इसलिए उसने भी अवतार सिंह और अन्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसने आरोप लगाया कि एसएचओ परमजीत सिंह (SI), ने 1 लाख रुपये की मांग की थी और मुंशी हरदीप सिंह ने 50 हजार रुपए में सौदा तय किया था ताकि क्रॉस केस में आरोपी पक्ष को गिरफ्तार किया जा सके। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि एएसआई रणधीर सिंह ने उससे 35 हजार रुपए की रिश्वत ली और हरदीप ने 20 हजार रुपए अलग लिए है। उसने हरदीप सिंह के साथ बातचीत की एक कॉल रिकॉर्डिंग भी तैयार की।