पंजाब : सांसद मनीष तिवारी ने जनसभा को किया सम्बोधित, ग्रांट देने का दिया आश्वासन, देखें वीडियो

पंजाब : सांसद मनीष तिवारी ने जनसभा को किया सम्बोधित, ग्रांट देने का दिया आश्वासन, देखें वीडियो

नंगल/संदीप शर्मा : स्थानीय सांसद मनीष तिवारी के द्वारा पंजाब तथा हिमाचल के बॉर्डर पर स्थित गांव कलसेड़ा में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर पवन दीवान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष रूप से उन्होंने फ्लाईओवर के खुलने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विकास किसी पार्टी से नहीं जुड़ा होता है। यह सभी का सांझा होता है। पंडित नेहरू के द्वारा भाखड़ा डैम का निर्माण करवाया था। जिसका लाभ सिर्फ कांग्रेस पार्टी से संबंधित किसानों तथा लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत को हो रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा नंगल में बने फ्लाईओवर के पूरा होने के उपरांत इसका लोकार्पण करने के मौके पर बंगा श्री आनंदपुर साहिब सड़क के रखे नींव पत्थर जो कि वर्ष 2019 में रखा गया था, को भी काम करवाने की बात कही गई।

उन्होंने कहा कि सिक्किम में कुछ दिन पूर्व घटित हुई एक अप्रिय घटना जिसमें की बादल फटने के बाद 2-3 मिनट में ही एक डैम को बहा कर अपने साथ ले गया तथा साफ कर गया, जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देश के सभी बड़े हाइड्रो पावर इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स की गजेंद्र शेखावत केंद्रीय मंत्री से सेफ्टी ऑडिट करवाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि बीते छ दशकों में उन्होंने ऐसी तबाही नहीं देखी। उन्होंने कहा कि 2024 की लड़ाई सांसद बनने की लड़ाई नहीं है बल्कि सरकार बदलने की है।

अगर सरकार नहीं बदली तो दिल्ली में बैठे हुए लोग संविधान को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि आई एनडीआईए गठबंधन मनरेगा के कानून को सरकार आने पर साल के 365 दिन कर देगा और अगर काम नहीं मिलता है, तो जितने दिन का काम मांगा जाएगा। इतने दिन का भत्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश सबसे ज्यादा मनरेगा के तहत दिहाड़ी देगी उसी को सभी प्रदेश लागू करेंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा उक्त पंचायत को विकास कार्यों के लिए 5 लाख की ग्रांट देने का आश्वासन दिया गया।