पंजाबः पानी पीने के बहाने लुटेरों ने किया हमला, नगदी लेकर हुए फरार, देखें वीडियो

पंजाबः पानी पीने के बहाने लुटेरों ने किया हमला, नगदी लेकर हुए फरार, देखें वीडियो

नंगल, संदीपः शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला नयां नंगल पुलिस चौकी के अधिन पड़ती कालोनी से सामने आया है। जहां लुटेरों ने प्रवासी पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और नगदी छीनकर फरार हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान महेश के रूप में हुई है। हादसे के सूचना मिलते ही पार्षद दीपक नंदा ने घायल को उपचार के लिए सिवल अस्पताल भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि पीड़ित सिर में 20 से अधिक टांके लगे है।

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही नया नंगल पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंसपेक्टर सरताज सिंह मौके पर पहुंचे। पीड़ित महेश ने बताया कि बाइक पर कपड़े रखकर बेचता है। पीड़ित के अनुसार 2 युवक उसके पास पानी पीने के बहाने रूके थे। जैसे ही वह युवकों को पानी देने लगा तो वह उसके साथ कमरे में आ गए और हमलावारों ने उस पर हमला कर दिया। पीडि़त महेश ने कहा कि दोनों हमलावरों ने लूट की नीयत से उस पर हमला किया और करीब 20 हजार रूपए की नगदी छीनकर फरार हो गए। इसी घटना के दौरान एक महिला वहां आ पंहुची, जिसे हमलावार धमकी देकर चले गए। 

वहीं सिवल अस्पताल में ही उपस्थित पार्षद दीपक नंदा ने कहा कि उसे किसी ने फोन पर इस वारदात की जानकारी दी थी। घटना के बाद मौके पर पंहुच कर उन्होंने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया। पार्षद ने प्रशासन से सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने की मांग की है। उधर, सिवल अस्पताल डयूटी पर तैनात डा.सुरेंद्र कौर ने कहा कि घायल युवक महेश के सिर में काफी चोट लगी है जिस कारण उसके सिर में 20 से भी अधिक टांके लगे है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।