Punjab: Kangana और Kulwinder को लेकर पहली बार CM Maan का आया बयान, देखें Video

Punjab: Kangana और Kulwinder को लेकर पहली बार CM Maan का आया बयान, देखें Video

चंडीगढ़ : एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ के मामले में मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत को सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारे जाने का मामला गर्माता ही जा रहा है। इस घटना पर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का पहला बयान सामने आया है। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मान ने कहा है कि कंगना रनौत के पहले दिए गए बयानों के कारण लड़की के मन में गुस्सा था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। हालांकि, ऐसा नहीं होना चाहिए था।

इस दौरान सीएम मान ने कहा कि एक सार्वजनिक हस्ती होने के नाते इस घटना के जवाब में पूरे पंजाब को आतंकवादी कहना गलत है। ये वही पंजाब है जिसने पूरे देश का पेट भरा है। आज भी पंजाब पूरे देश को गेहूं और चावल की आपूर्ति कर रहा है। हमारे युवा अभी भी बलिदान दे रहे हैं। पंजाब के युवा माइनस 50 डिग्री में ड्यूटी दे रहे हैं। हम देश के रक्षक और देश की आजादी के दाता हैं। मान ने कहा कि अगर किसान धरने पर बैठते हैं तो उन्हें आतंकवादी या अलगाववादी कहा जाता है, जो पूरी तरह से गलत है।