पंजाबः नशे का इंजेक्शन लगाते समय 24 साल के युवक की मौत, 2 पर केस दर्ज

पंजाबः नशे का इंजेक्शन लगाते समय 24 साल के युवक की मौत, 2 पर केस दर्ज
पंजाबः नशे का इंजेक्शन लगाते समय 24 साल के युवक की मौत

मलोटः पंजाब में आए दिन नशे के दलदल में फंसे युवकों की मौतें हो रही है। इसके चलते मलोट के पास धौला गांव के 24 वर्षीय युवक की नशीली दवा के इंजेक्शन लगने से मौत हो गई। मृतक युवक के पिता कृष्ण सिंह (24) ने कहा कि उसका पुत्र कृष्ण सिंह जो लगभग एक साल से नशे का आदी था, जिसे हमने दवा दी थी, जो कुछ दिनों से घर पर रह रहा था, कल वह गांव शाम खेड़ा से सत्ती के घर से नशा लेने गया था। हमें सूचना मिली कि मेरा बेटा कृष्ण सिंह बेहोश पड़ा हुआ था, जब हमने जाकर देखा तो मेरे बेटे की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता ने कहा कि उनका इकलौता पुत्र शादीशुदा था जिसका एक पुत्र भी है।
मलोट पुलिस के उपकप्तान बलकार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता सुखमिंदर सिंह ने दिए बयान में कहा कि उनके पुत्र कृष्ण सिंह की मौत किसी जहरीले इंजेक्शन लगाने से हुई है, उनके बयान के आधार पर मामला संख्या 125 धारा 304 के तहत गांव शाम खेड़ा के थाना कबरवाला में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सत्ती और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के पिता ने इंसाफ की गुहार लगाई है।