पंजाब विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव को लेकर सरकार ने घेरे विरोधी, स्पीकर ने कांग्रेसी MLAs को सदन से किया बाहर

पंजाब विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव को लेकर सरकार ने घेरे विरोधी, स्पीकर ने कांग्रेसी MLAs को सदन से किया बाहर
पंजाब विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव को लेकर सरकार ने घेरे विरोधी

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में के विशेष सत्र की कार्रवाई दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव को लेकर विधायक आमने-सामने हो गए। इस संबंधित कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार को विश्वास प्रस्ताव लाने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लाया जा रहा यह प्रस्ताव संविधान के खिलाफ है।

सदन में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने जब बोलना शुरू किया तो भी विपक्ष द्वारा हंगामा किया गया और उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा। इसके बाद भड़के कांग्रेस विधायकों ने स्पीकर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को सदन से बाहर निकालने के लिए मार्शलों को आदेश दिए हैं। वहीं स्पीकर ने कांग्रेसी MLAs को सदन से बाहर कर दिया।