Punjab: ऑटो और कैंटर में हुई टक्कर, 3 घायल, देखें वीडियो

Punjab: ऑटो और कैंटर में हुई टक्कर, 3 घायल, देखें वीडियो

बठिंडाः बादल रोड नन्ही छांव चौक के समीप कैंटर की टक्कर से ऑटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था के वालंटियर एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया।

इस घटना में घाल हुए लोगों की पहचान हरप्रीत सिंह (22 वर्ष) पुत्र सतनाम सिंह निवासी अनूप नगर, संदीप सिंह (25 वर्ष) पुत्र मंजीत सिंह निवासी अनूप नगर तथा मोहित कुमार (27 वर्ष) पुत्र मंगत राय निवासी गांव फुलो मिट्ठी के तौर पर हुई। इमरजेंसी विभाग में तैनात डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है दो नौजवानों के चेहरे पर गंभीर चोटे आए है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक ऑटो बादल रोड की ओर सवारियों को लेकर जा रहा था। जब वह नन्हीं छांव चौक के पास पहुंचा तो एक कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों से मामले की जानकारी हासिल की।