पंजाबः  ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से युवक की मौत , देखें वीडियो

पंजाबः  ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से युवक की मौत , देखें वीडियो

फिरोज़पुरः पंजाब के फिरोजपुर दुलची के रोड के पास गांव कुतबे वाले मोड़ पर एक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक 35 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई जो कि गांव किलचे का रहने वाला था। मृतक युवक के भाई ने बताया की वह अपने घर से किसी जरूरी काम के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर फिरोजपुर शहर जा रहा था, तभी आगे जा रही ट्रालीन ने सड़क पर गड्ढे होने के कारण  ब्रेक लगाया और मृत युवक का मोटरसाइकिल ट्रॉली के पीछे से टकराकर सड़क के किनारे गिर गया और ट्राली चालक ने व्यक्ति को ट्रॉली से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए दे दिया। मृतक युवक के भाई के बयानों के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार ने ट्रैक्टर ट्राली चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।

वहीं इस मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भाई के बयानों के आधार पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।