Punjab: कूड़े के डंप में लगी आग से इलाका निवासी परेशान, देखें वीडियो

Punjab: कूड़े के डंप में लगी आग से इलाका निवासी परेशान, देखें वीडियो

आनंदपुर साहिबः नंगल में एमपी कोठी के नज़दीक नंगल हाईडल नहर के किनारे बने बीबीएमबी के कूड़ा डंप में बीते लगभग 15 दिनों से लगी आग का धुआं इलाका निवासीयों के लिए मुशवित का कारण बनी हुआ है। ऐसा नही की बीबीएमबी इस मामले को नजर अंदाज कर रही है, लेकिन कूड़ा डंप का ऐरिया अधिक होने के कारण यहां का धुंआ ओर गंदगी लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है, जिससे एम.पी. की कोठी निवासी व दुकानदार काफी परेशान है। लोगों की माने तो यहां लगी आग और आग के बाद उठने वाला काले धुएं के कारण उन्हे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है और लोगों को पूरा-पूरा दिन मुंह ढ़क कर रखना पड़ता है।

इस मौके पर  बीबीएमबी के उपमुख्य अभियंता कशमीर सिंह राणा ने कहा कि ऐसा नही कि बीबीएमबी का ध्यान लोगों की इस समस्या की और नही है, जैसे ही आग सुलगती है और धूआं उठने लगता है उसी समय हमारे अग्रिशमन विभाग के कर्मचारी यहां पंहुचकर आग और धूएं पर काबू पाया जाता है और इसके लिए नंगल नहर से भी पंप के माध्यम से पानी उठाया जा रहा है।