Punjab: चुनावी नतीजों के बाद एक्शन में CM Mann, इन हलकों के विधायकों से होगी अहम बैठक

Punjab: चुनावी नतीजों के बाद एक्शन में CM Mann, इन हलकों के विधायकों से होगी अहम बैठक

चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों में आप पार्टी को भले ही इस बार 2 सीटे अधिक मिली हो लेकिन सीएम मान के 13-0 के सपने विपक्ष ने तोड़ दिया। वहीं विधानसभा की 92 सीटों के विधायकों के हलकों की बात करें तो आप पार्टी के 52 विधायकों के हलकों में आप पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं मंत्रियों को चुनाव में उतारने की रणनीति भी कामयाब नहीं हो सकी। जिसके बाद अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में आ गए हैं।

इसी के चलते आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में पटियाला और फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और विधायक मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक आज दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होने जा रही है। इससे पहले सीएम मान ने संगरूर, होशियारपुर और श्री आनंदपुर साहिब के नवनियुक्त सांसदों, विधायकों और चेयरमैन से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने सभी से फिर से लोक सेवा करने को कहा और नवनियुक्त सांसदों से संसद में पंजाब के अधिकारों को जोरदार तरीके से उठाने को कहा था।